जिलाधिकारी नेहा व एसपी सुनीति ने मरहमताबाद हवाई पट्टी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने मरहमताबाद हवाई पट्टी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान टूटी बाउंड्रीवॉल व उससे निकल रहे ग्रामीणों की जानकारी एसडीएम से लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इटली व मघई झील का किया निरीक्षण,सौंदर्यीकरण कराए जाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने मरहमताबाद हवाई पट्टी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान टूटी बाउंड्रीवॉल व उससे निकल रहे ग्रामीणों की जानकारी एसडीएम से लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस को हवाई पट्टी पर बेवजह वाहनों को आने से रोकने के लिए निर्देशित किया। मरहमताबाद हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इटैली झील व मघई झील का निरीक्षण किया।
मघई झील की देखरेख कर रहे लोगों ने अमृत सरोवर तालाब बनाए जाने की जिलाधिकारी से मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इंदिरा गांधी वन चेतना एवं मनोरंजन केंद्र औनहा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान डीएफओ द्वारा संचालित नर्सरी का निरीक्षण किया गया एवं सौन्दरीकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इटैली झील का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित उपजिलाधिकारी रसूलाबाद एवं डीएफओ को निर्देशित किया कि झील के सौन्दरीकरण हेतु उचित कार्यवाही करें एवं जो लोग कब्जा कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी रसूलाबाद, क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशा पाल सिंह, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसआई देवेंद्र सिंह लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.