हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर कल जनपद में आकर सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं
महिला उत्पीडन से पीडित महिलाओं/आवेदिकाओं को सूचित किया जाता है कि आज पूर्वान्ह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित होकर महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

हमीरपुर, हरिमाधव : जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया कि मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद हमीरपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के द्वारा आज जागरूकता शिविर का आयोजन, महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं महिला जनसुनवायी की जानी है।
अतः महिला उत्पीडन से पीडित महिलाओं/आवेदिकाओं को सूचित किया जाता है कि आज पूर्वान्ह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित होकर महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
इसकेे अलावा महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में पूनम कपूर ,सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है। इन समस्याओंं का उनके द्वारा तत्काल निराकरण कराया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.