फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सिद्धार्थनगर में किया 524 करोड़ रुपये की 300 परियोजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डुमरियागंज स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 524.07 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें पांचों विधानसभा क्षेत्रों में हुए और होने वाले विकास कार्य शामिल हैं। लोकार्पण में सबसे बड़ा कार्य कपिलवस्तु विधानसभा के हिस्से आया है।

सिद्धार्थनगर, अमन यात्रा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 524.07 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें पांचों विधानसभा क्षेत्रों में हुए और होने वाले विकास कार्य शामिल हैं। लोकार्पण में सबसे बड़ा कार्य कपिलवस्तु विधानसभा के हिस्से आया है। 31.60 करोड़ से स्वदेश दर्शन योजना के तहत बौद्ध थीम पार्क बनाया जाएगा। इस विधानसभा में 115.20 करोड़ रुपये के कुल 29 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। डुमरियागंज में 58.33 करोड़, शोहरतगढ़ में 45.74 करोड़, इटवा में 41.83 करोड़ और बांसी विधानसभा से 45.39 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

डुमरियागंज में 80 शहीदों का स्मारक बनाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कोई सोच सकता था कि यहां मेडिकल कालेज बनेगा। यदि सरकारें सोचती तो पहले ही बन गया होता। पिछली सरकारों की सोच उनके परिवार के लिए थी। हमने माधव बाबू के नाम से मेडिकल कालेज दिया। यहां नेपाल औऱ आस पास के जिले के लोगों का इलाज सुगम होगा। हमारी सरकार ने माफिया से 64 हजार हेक्टेयर की भूमि कब्जा मुक्त कराया है। इस भूमि पर गरीबों के विकास का काम हो रहा है। जिले में 30 हजार लोगों को आवास, तीन लाख लोगों को शौचालय दिए। सबका साथ-सबका विकास के साथ सरकार ने सबका विश्वास जीता है। 2017 के पहले तो बिजली भी नहीं मिलती थी। चेहरा देखकर नहीं हर गरीब की मदद हो रही है।

बेस‍िक श‍िक्षा मंत्री ने कहा

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन चुका है। मुख्यमंत्री ने महाकुभ को गिनीज बुक में रिकार्ड में दर्ज कराया। मेडिकल कॉलेज दिया। राजकीय डिग्री कालेज के साथ पांच-पांच नगर पंचायतें दी है। जो विकास की बड़ी सौगात है। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि देश की आजादी में डुमरियागंज के 80 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। चौरीचौरा से कम नहीं है यह ऐतिहासिक भूमि। पहले मुख्यमन्त्री हैं, जिन्होंने साढे चार वर्ष में विकास रिपोर्ट कार्ड प्रेषित किया। आज हर गरीब का अपना छत है, शौचालय है। स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था बेहतर व्यवस्था हुई है। दो बेटियों में एक बेटी की फीस माफी की सौगात बड़ी उपलब्धि है। इस बार भाजपा 350 सीट जीतेगी।

डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह वही भूमि है जहां 10 अक्टूबर 2004 को सपा सरकार थी और योगी आद‍ित्‍यनाथ को नहीं आने दिया था। विकास के मामले में जिले और प्रदेश का जो विकास हुआ है, जो 70 वर्षों में नहीं हुआ। आज डुमरियागंज में कोई भी बहु-बेटियों को आंख नहीं दिखा सकता। यह परिवर्तन की देन है। भूमाफियाओं से करोड़ों की संपत्ति मुक्त कराई गई है। आमी नदी का उदगम स्थल अपने मूल स्थल पर आए। इसके लिए काम शुरू होने वाले हैं। भारतभारी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। कपिलवस्तु के विधायक श्याम धनी राही, शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी राम जियावन मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, शिव नाथ चौधरी आदि ने सबोधित किया।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading