अमरौधा में अलाव जलाकर नगर पंचायत ने दी राहत
यमुना नदी के तटवर्ती कस्बा अमरौधा में बीते एक पखवाड़े से भीषण सर्दी के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड और गलन का प्रकोप जारी है। ठंड से नागरिकों को राहत देने के लिए अमरौधा नगर पंचायत ने विशेष पहल की है।

- अमरौधा नगर पंचायत ने सर्दी से बचाने के लिए उठाया कदम
अमरौधा: यमुना नदी के तटवर्ती कस्बा अमरौधा में बीते एक पखवाड़े से भीषण सर्दी के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड और गलन का प्रकोप जारी है। ठंड से नागरिकों को राहत देने के लिए अमरौधा नगर पंचायत ने विशेष पहल की है।
नगर पंचायत की चेयरमैन अनीसा बेगम के मार्गदर्शन और अधिशासी अधिकारी सुश्री नीति त्रिपाठी के निर्देशन में, चेयरमैन प्रतिनिधि मो. नासिर कुरैशी और चेयरमैन पुत्र मो. आशिक कुरैशी की देखरेख में कस्बे के नागरिकों को राहत देने के लिए लगातार अलाव जलवाने की व्यवस्था की जा रही है।
नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कस्बे के प्रमुख स्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर लकड़ियां डालकर रात-दिन अलाव जलवाए जा रहे हैं। इस पहल के तहत कस्बे के सभी 10 वार्डों में अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था की गई है।
अलाव जलाने के प्रमुख स्थान:
- मुहल्ला पटेल नगर: शिवाला देवी मंदिर के पास।
- मुहल्ला कटरा: ज्वाला देवी मंदिर के निकट।
- मुहल्ला मिश्राना: अंबेडकर पार्क के पास।
- मुहल्ला जुलैठी: कांशीराम कॉलोनी के पास।
- इसके अतिरिक्त अन्य वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है।
नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि अलाव रात-दिन जलते रहें ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। ठंड के प्रकोप को देखते हुए यह कदम कस्बे के नागरिकों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है।
नागरिकों का सराहनीय योगदान
स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना की है। ठंड के दौरान अलाव जलाने से न केवल राहगीरों को राहत मिल रही है, बल्कि बेसहारा लोगों के लिए भी यह जीवन रक्षक साबित हो रहा है। नगर पंचायत की चेयरमैन अनीसा बेगम ने कहा कि ठंड के इस कठिन समय में नागरिकों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कस्बे के लोगों से भी अपील की कि जरूरतमंदों की मदद करें और ठंड से बचाव के लिए सजग रहें। इस प्रकार की पहल अमरौधा कस्बे को एकजुटता और सेवा की मिसाल के रूप में प्रस्तुत करती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.