कैबीनेट मंत्री राकेश ने बाढ़ पीड़ित किसानों को निशुल्क बीज किट बांटी
राजकीय कृषि बीज भंडार में कृषि विभाग द्वारा निःशुक्ल बीज किट वितरण का आयोजन किया। निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित किसानों को सरकार द्वारा निशुल्क बीज किट का वितरण किया गया।

- हर सुख दुःख में हम साथ-साथ है : राकेश सचान
पुखरायां,अमन यात्रा : कस्बे स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार में कृषि विभाग द्वारा निःशुक्ल बीज किट वितरण का आयोजन किया। निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित किसानों को सरकार द्वारा निशुल्क बीज किट का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया । भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में आई बाढ़ के दृष्टिगत किसानों की खेती की फसल नष्ट हो गई थी, ऐसे किसानों की चिंता करते हुए यूपी सरकार ने किसानों के लिये निशुल्क बीज किट वितरण कर तोहफा दिया है। आज उप निदेशक कृषि के विनोद कुमार के निर्देशन पर कृषि विभाग द्वारा आज बाढ़ पीड़ित किसानों को बुलाकर निशुल्क बीज किट वितरण किया गया।
ये भी पढ़े- निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित कार्यशाला में जनपद की बीएसए का बढ़ा कद
जिसमे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पुखरायां राजकीय कृषि विभाग कार्यलय में पहुंचे किसानों को निशुल्क बीज किट वितरण किया। जिसमें तरोई , तोरिया के बीज का वितरण किया। वही कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि बाढ़ में सब कुछ गंवा चुके किसानों के लिये सरकार द्वारा निशुल्क बीज किट का वितरण किया गया है। आगे चलकर सरसो, लाही, चना, मसूर, गेंहू के बीज वितरित किये जायेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बीजेपी प्रह्लाद सचान, प्रमोद त्रिवेदी, मनोज प्रधान, जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता आदि अधिकारीगण एवं किसान भाई उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.