गिरवा, पतरहा, जरर क्षेत्र के क्रेशरो में चल रहा है अवैध ब्लास्टिंग का खेल
नरैनी के रामचंद्रन पहाड़ सहित गिरवां पतरहा जरर क्षेत्र में संचालित वैध क्रेशरो में चल रहा है अवैध ब्लास्टिंग का खेल। यहां क्षेत्र के क्रेशर संचालकों द्वारा मशीन से पत्थर की पिसाई कर गिट्टी निर्माण के समय उड़ रही डस्ट को रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

नरैनी(बांदा)। नरैनी के रामचंद्रन पहाड़ सहित गिरवां पतरहा जरर क्षेत्र में संचालित वैध क्रेशरो में चल रहा है अवैध ब्लास्टिंग का खेल। यहां क्षेत्र के क्रेशर संचालकों द्वारा मशीन से पत्थर की पिसाई कर गिट्टी निर्माण के समय उड़ रही डस्ट को रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। थाना अंतर्गत क्षेत्र में गिरवा क्षेत्र में संचालित क्रेशर उद्योग से जनहानि मानव हानि आदि को देखते हुए भी यहां का शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
सूत्रों की माने तो इन क्रेशरो में सुरक्षा के कोई मानक नहीं है जो मन चाहा जो जी चाहा यह क्रेशर संचालक करते हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया है कि प्रदूषण विभाग को कई बार अवगत कराया गया कि यहां पर क्षेत्र में क्रेशर के नाम पर अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है फिर भी शासन-प्रशासन का कोई अफसर इन लोगों को पर हाथ लगाना मुनासिब नहीं समझ रहा है जिससे आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही क्रेशर उद्योग पर लगाम नहीं लगाई जाती है तो एक भारी जन आंदोलन होगा जिसका पूर्ण जिम्मेदार बांदा प्रशासन होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.