अपना जनपदवाराणसी

चकिया के इस बाबा पर दुराचार का मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह बाद भी पुलिस के चंगुल से कथित बाबा फरार, पीड़ित खटखटा रही न्याय का दरवाजा….

ताबीज देकर मजमा जुटाने वाला बाबा निकला दुराचारी

झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर महिला से जबरन दुराचार

चंदौली। झाड़- फूंक व ताबीज देकर मजमा जुटाने वाले चकिया कोतवाली अंतर्गत गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा का कृत्य आखिरकार सामने आ ही गया। इलाज के लिए गांधीनगर स्थित आश्रम में पहुंची वाराणसी निवासी 25 वर्षीय एक युवती के साथ जबरन दुराचार किया गया। पीड़िता के काफी प्रयास के बाद कोतवाली पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद कथित बाबा के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज किए जाने के दो सप्ताह बाद भी कथित बाबा की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

पीड़िता बाबा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों के दरवाजा खटखटाने को विवश हो गई है। सोमवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई। वाराणसी निवासी 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी तबीयत काफी खराब रहती थी। पड़ोसियों के कहने पर चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी पिंटू बाबा के यहां 3 जनवरी को अपनी एक सहेली के साथ पहुंची बाबा ने झाड़-फूंक कर भभूत दिया और 15 दिन बाद बुलाया। 20 जनवरी को वह पुनः सहेली के साथ पहुंची। आरोप है कि एकांत में झाड़-फूंक करने के लिए एक तीन मंजिला आश्रम के कमरे में ले गया। सहेली को दूसरे कमरे में बैठा बाहर से कुंडी मार दी गई।

सिसकते हुए बोली बाबा मेरे कमरे में पहुंचे और अंदर से दरवाजा बंद कर जबरन दुराचार किए। इस बीच वह रोती सिसकती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। शिकार बनाए बाबा ने धमकी दी कि इसकी जानकारी किसी को दी जान से मार दूंगा। डरी सहमी पीड़िता सहेली के साथ हिम्मत जुटाकर कोतवाली पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वाराणसी लौट गई। काफी प्रयास के बाद 23 जनवरी को कोतवाली गई है।

पीड़ित युवती ने तहरीर में आरोपित दुराचारी बाबा का संबंध भाजपा व सपा के बड़े नेताओं से होने को इंगित किया है। दुराचार के मामले में घिर चुके कथित पिन्टू बाबा गांधीनगर स्थित आश्रम छोड़कर फरार हैं।

पुलिस ने बाबा के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि बाबा के जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं। आरोप लगाया कि कथित बाबा को पुलिस ने खुला संरक्षण दे रखा है । बोली, उसकी जान भले ही चली जाए पर कथित बाबा जब तक जेल नहीं जायेगा तब तक मैं चूप नहीं बैठूंगी।

कोतवाल मुकेश कुमार ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए एक सप्ताह हो गया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बयान के बाद कथित बाबा की गिरफ्तारी की जायेगी।

फाईल फोटो-

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button