अधिवक्ता के साथ तमंचे की नोक पर लूट, मुकदमा दर्ज
बाइक सवार एक अधिवक्ता को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मुंह को कपड़े से ढके हुए उसकी वाइक को ओवरटेक कर सीने में तमंचे की नोक से 15 हजार की नगदी सहित एक सोने की अंगूठी छीन ली।

शिवली,श्रीकान्त अग्निहोत्री। बाइक सवार एक अधिवक्ता को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मुंह को कपड़े से ढके हुए उसकी वाइक को ओवरटेक कर सीने में तमंचे की नोक से 15 हजार की नगदी सहित एक सोने की अंगूठी छीन ली। शोर मचाने पर तीनों बदमाश अपनी बाइक लेकर फरार हो गए। अधिवक्ता द्वारा थाने व कप्तान स्तर तक कोई कार्यवाही ना होने पर कोर्ट के आदेश पर अज्ञात 3 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर पड़ताल शुरू की है।
सिविल कोर्ट कंपाउंड कानपुर नगर के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने कोर्ट को बताया कि बीते 12 मई को वह अपने मामा जी की पुत्री की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना बेला गया था और पास में ही अपने माता-पिता से मिलने बिधूना गया था ।जहां कुछ घंटे रुकने के पश्चात लगभग शाम 4 बजे अपनी बाइक से कानपुर आ रहा था अभी वह कस्बा शिवली के समीप ही पहुंचा था तभी शिवली रसूलाबाद मार्ग पर 5ः45 बजे एक बाइक यूपी 35 के 7552 पर तीन अज्ञात व्यक्ति गमछे से मुंह ढके उसकी बाइक को ओवरटेक कर आगे खड़े हो गए और उसमें से एक व्यक्ति उसके सीने में तमंचा लगा जेब से पन्द्रह हजार रुपए व एक सोने की अंगूठी छीन ली। शोर मचाने पर तीनों अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच प्रार्थना पत्र दिया जहां कोतवाल के ना होने पर कार्रवाई का आश्वासन देकर टहला दिया गया। कोतवाली स्तर पर कार्रवाई ना होने पर व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को अपने लिखित शिकायत की लेकिन वहां भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अन्य कहीं न्याय न मिलने से उसने न्यायालय में अपनी अपील की। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर उपरोक्त मामले को लेकर अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.