ओटी में पहला महिला सीजर आपरेशन हुआ सफल
रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में स्थापित नवनिर्मित आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का पहला सीजर ऑपरेशन केस चिकित्सकीय द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

कालपी (जालौन)। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में स्थापित नवनिर्मित आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का पहला सीजर ऑपरेशन केस चिकित्सकीय द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव प्रभाकर प्रमुख रूप चिकित्सकों के साथ मौजूद रहे। रविवार को सीएचसी कालपी के आपरेशन थियेटर में प्रसूता महिला मरीज अनमिता रहमान पहुंची। चिकित्सीय टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुरागिनी माला ने सफलतापूर्वक सीजर ऑपरेशन केस किया। सीजर के बाद जच्चा बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ रहें।
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुंदर सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय कुमार, स्टाफ नर्स कुंती सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट सत्यवती पाल, भगवान दीन, गणेश कुमार आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। मालूम हो कि पिछले महीने क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी,जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की मौजूदगी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने ऑपरेशन थिएटर का फीता काटकर उद्घाटन किया था। दिलचस्प बात यह रही कि उरई की महिला मरीज का सीगत सीजर ऑपरेशन एमपी में सीएससी कालपी का ऑपरेशन थिएटर में कराया जाना रहा है इस सम्बन्ध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुंदर सिंह ने बताया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज का इलाज कराया जाना प्राथमिकता में है।मरीज कहां का रहने वाला है इसका कोई मतलब नहीं रहता।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.