युवक ने युवती का किया शारीरिक शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर
कानपुर देहात के थाना सिकंदरा में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के शारीरिक शोषण किया। वहीं शादी की बात पर युवक के इनकार करने के चलते युवक व उसकी भाभी के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देकर युवती ने न्याय की गुहार लगाई।

अमन यात्रा, सिकन्दरा। कानपुर देहात के थाना सिकंदरा में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के शारीरिक शोषण किया। वहीं शादी की बात पर युवक के इनकार करने के चलते युवक व उसकी भाभी के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देकर युवती ने न्याय की गुहार लगाई। थाना सिकंदरा पुलिस के द्वारा युवती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाने का है। जहां पर एक युवती ने थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते बताया कि मंगलपुर थाना क्षेत्र के गांव रति के पुरवा निवासी उदय सिंह पुत्र हरिशंकर के द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया।
ये भी पढ़े- दहेज के लिए गला दबाकर की हत्या, फिर फांसी पर लटकाया, पति समेत छह लोगों पर मामला दर्ज
जिसमें उसका साथ उसकी भाभी भानुमति पत्नी जगदेव के द्वारा दिया गया। युवती को उसके घर से बुलाकर कस्बा सिकंदरा स्थित मकान में शादी का झांसा देकर आरोपी युवक के द्वारा के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। संबंध बनाने के लिए युवक की भाभी के द्वारा भी युवती को मनाया जाता था। युवती लगाई न्याय की गुहार युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि कई महीनों से मेरा शोषण करने के बाद अब इनके द्वारा शादी करने से मना कर दिया गया है।
ये भी पढ़े- शिक्षामित्रों की सेवानिवृत्ति आयु का निर्धारण होने के बाद, जुटाया जा रहा विवरण
जिसके बाद युवती ने थाने सिकंदरा में पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई । जिसके बाद थाना सिकंदरा पुलिस के द्वारा युवती की तहरीर पर दंड अपराध की धारा के तहत मामला पंजीकृत कर युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल महिला कांस्टेबल सरिता सिंह के द्वारा आरोपी युवक को बिरहाना चौराहे पर दौड़ा कर दबोच लिया। युवक को तत्काल थाने भेज दिया गया। थाना सिकंदरा पुलिस के द्वारा बताया गया कि युवती की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके भाभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है । विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.