इच्छुक कृषक अपनी फसलों का करायें बीमा, पायें लाभ
उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 में अधिसूचित फसलें धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, अरहर, उर्द व तिल के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गये है.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 में अधिसूचित फसलें धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, अरहर, उर्द व तिल के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गये है, इच्छुक कृषक जो फसल बीमा करवाना चाहते है, के०सी०सी० धारक कृषक सम्बन्धित बैंक शाखा से सम्पर्क करके अपनी फसल का बीमा करवा सकते है जिन कृषकों का के0सी0सी0 नही बना है, गैर ऋणी कृषक नजदीकी जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क करके आवश्यक अभिलेख यथा आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, खसरा, खतौनी व मोबाइल नं० इत्यादि के साथ फसलों का बीमा 31 जुलाई 2022 तक करवा सकते है।
बीमा करवाने हेतु कृषक की प्रीमियम राशि के अलावा अन्य कोई राशि नहीं देनी होगी। अधिक जानकारी हेतु जिला कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से अथवा फसल बीमा कम्पनी के टोल फी नं० 1800-889-6868 / 1800-2005-142 पर सम्पर्क कर बीमा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.