विद्युत वसूली कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने झींझक, पुखरायां के जेई को लगाई कड़ी फटकार
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, समीक्षा बैठक में जिसमे राजस्व वसूली/बकायेदार उपभोक्ताओ पर कार्यवाही/शेयूडूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति एवंअन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।

- विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: जिलाधिकारी
- विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: जिलाधिकारी
अमन यात्रा , कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, समीक्षा बैठक में जिसमे राजस्व वसूली/बकायेदार उपभोक्ताओ पर कार्यवाही/शेयूडूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति एवंअन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विद्युत की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए, उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर आदि सरकारी कार्यालयों भवनों में विद्युत मीटर अवश्य लगाए जाए तथा जहां भी कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां पर शीघ्र कनेक्शन किया जाए, बैठक में बताया गया कि झींझक एवं पुखरायां में विद्युत जेई द्वारा कम वसूली पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए ज्यादा से ज्यादा वसूली किए जाने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़े- महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन पर गणित की प्रतियोगिताएं एवं टीएलएम मेला आयोजित
वही बिजिलेंस टीम द्वारा बताया गया कि इस माह 35 एफआईआर दर्ज की गई है तथा पिछले माह 157 एफआईआर दर्ज की गई थी, इस पर जिलाधिकारी ने विजिलेंस टीम को ज्यादा से ज्यादा भ्रमण कर विद्युत चोरी करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। वही मीटर बिलिंग की समीक्षा करते हुए मीटर बिलिंग एजेंसी द्वारा बताया गया कि अभी 86 प्रतिशत बिलिंग हुई है, तथा पिछले माह 92% बिलिंग हुई थी, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत बिलिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़े- बैंक में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़
उन्होंने कहा कि जहां पर जर्जर तार हैं उन्हें बदलकर नए विद्युत तार लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराई जाए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, विद्युत विभाग के अधिकारियों आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.