कानपुर देहात

कानपुर देहात में हुए हादसे में घायल युवकों की मौत, बरातियों से भरी पिकअप पलटने में सात लोग हुए थे जख्मी

निरीक्षक मंगलपुर बीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि दिवंगत केशराम व रमेश के स्वजन की सूचना पर फौती दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं दिवंगत विनोद का शव डेरापुर थाने भेजा गया है जहां प्राथमिक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

कानपुर देहात, अमन यात्रा। डेरापुर-मंगलपुर मार्ग पर बरातियों से भरी पिकअप पलटने से सात लोग घायल हो गए थे। उपचार के दौरान शनिवार रात मंगलपुर रानेपुर निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया।

ये है मामला: मंगलपुर थाना क्षेत्र के रानेपुर रसूलाबाद निवासी अंकुश की शादी डेरापुर के रतनियापुर गांव निवासी कल्लू संखवार की पुत्री से हुई थी। शुक्रवार देर रात बरात से लौटने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप मुर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी। घटना में पिकअप सवार सात लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल रानेपुर निवासी 25 वर्षीय रमेश चंद्र, 30 वर्षीय विनोद व 45 वर्षीय केशराम को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान शनिवार को तीनों लोगों की मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। दिवंगत रमेश की पत्नी कम्मो पुत्र केतन, आयुष पुत्री दीपका तथा दिवंगत केशराम की पुत्री प्रियंका, अनामिका तथा पत्नी शशिबाला बिलखते रहे। विनोद की पत्नी गौरी, पुत्र शिव, करन तथा पुत्री गुड़िया सूचना मिलते ही बदहवास हो गए।

इनका ये है कहना: निरीक्षक मंगलपुर बीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि दिवंगत केशराम व रमेश के स्वजन की सूचना पर फौती दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं दिवंगत विनोद का शव डेरापुर थाने भेजा गया है, जहां प्राथमिक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। एक साथ तीन लोगों की मौत होने पर शादी वाले घर में मातम का माहौल है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button