कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

संरक्षित गौवंशों को ठंड से बचाव एवं भरण-पोषण हेतु हरे चारे, चूनी चोकर इत्यादि की समुचित व्यवस्था शीघ्र कराएं पूर्ण : सीडीओ सौम्या

मुख्य विकास अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि विकास खंड अकबरपुर की नगर पंचायत आलम चन्द्रपुर में बनी उधान विभाग की नर्सरी में ग्रामीणों द्वारा लगभग 40 गौवंशों को एकत्र किया गया है जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंची एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Story Highlights
  • सीडीओ सौम्या ने त्वरित लिया संज्ञान, नगर पंचायत आलम चन्द्रपुर में मौके पर पहुँच ग्रामीणों द्वारा पकडे गए आवारा गौवंशों को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराये जाने की कराई कार्यवाही

अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि विकास खंड अकबरपुर की नगर पंचायत आलम चन्द्रपुर में बनी उधान विभाग की नर्सरी में ग्रामीणों द्वारा लगभग 40 गौवंशों को एकत्र किया गया है जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंची एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की इस नर्सरी में 100 से अधिक गौवंशों को एकत्र किया जा सकता है चूंकि यह नर्सरी वर्तमान में संचालित नहीं है अत: यहाँ पर वैकल्पिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक अस्थायी पशु बाड़े का निर्माण करा लिया जाए.

ये भी पढ़े-   सीबीएसई ने जारी किया सीटेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल

cdo2

उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिए कि यहाँ पर गौवंशों को हरे चारे,चूनी चोकर एवं पानी व्यवस्था करवाते हुए तिरपाल आदि के माध्यम से उन्हें समुचित व्यवस्था प्रदान की जाए। वहीं उन्होंने देखा कि नर्सरी परिसर में समर्सिबल भी लगा हुआ है जिससे संरक्षित पशुओं को पानी इत्यादि की कमी नहीं होने पाएगी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पंचायत के जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए कि समर्सिबल की मोटर तत्काल ठीक करवाते हुए संरक्षित गौवंशों को पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराएं एवं संरक्षित गौवंशों को काउकोट एवं आलव की व्यवस्था भी शीघ्र ही करवाएं।

ये भी पढ़े-   अस्थाई गौशालाओं के निर्माण कार्य में धीमी गति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

cdo3

उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संरक्षित पशुओं की ईयर टैगिंग का कार्य पशु चिकित्साधिकारी की ड्यूटी लगते हुए शीघ्र ही करा ली जाए। निरीक्षण के समय मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा०डी०एन०लवानियाँ, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading