संरक्षित गौवंशों को ठंड से बचाव एवं भरण-पोषण हेतु हरे चारे, चूनी चोकर इत्यादि की समुचित व्यवस्था शीघ्र कराएं पूर्ण : सीडीओ सौम्या
मुख्य विकास अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि विकास खंड अकबरपुर की नगर पंचायत आलम चन्द्रपुर में बनी उधान विभाग की नर्सरी में ग्रामीणों द्वारा लगभग 40 गौवंशों को एकत्र किया गया है जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंची एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

- सीडीओ सौम्या ने त्वरित लिया संज्ञान, नगर पंचायत आलम चन्द्रपुर में मौके पर पहुँच ग्रामीणों द्वारा पकडे गए आवारा गौवंशों को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराये जाने की कराई कार्यवाही
अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि विकास खंड अकबरपुर की नगर पंचायत आलम चन्द्रपुर में बनी उधान विभाग की नर्सरी में ग्रामीणों द्वारा लगभग 40 गौवंशों को एकत्र किया गया है जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंची एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की इस नर्सरी में 100 से अधिक गौवंशों को एकत्र किया जा सकता है चूंकि यह नर्सरी वर्तमान में संचालित नहीं है अत: यहाँ पर वैकल्पिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक अस्थायी पशु बाड़े का निर्माण करा लिया जाए.
ये भी पढ़े- सीबीएसई ने जारी किया सीटेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल
उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिए कि यहाँ पर गौवंशों को हरे चारे,चूनी चोकर एवं पानी व्यवस्था करवाते हुए तिरपाल आदि के माध्यम से उन्हें समुचित व्यवस्था प्रदान की जाए। वहीं उन्होंने देखा कि नर्सरी परिसर में समर्सिबल भी लगा हुआ है जिससे संरक्षित पशुओं को पानी इत्यादि की कमी नहीं होने पाएगी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पंचायत के जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए कि समर्सिबल की मोटर तत्काल ठीक करवाते हुए संरक्षित गौवंशों को पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराएं एवं संरक्षित गौवंशों को काउकोट एवं आलव की व्यवस्था भी शीघ्र ही करवाएं।
उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संरक्षित पशुओं की ईयर टैगिंग का कार्य पशु चिकित्साधिकारी की ड्यूटी लगते हुए शीघ्र ही करा ली जाए। निरीक्षण के समय मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा०डी०एन०लवानियाँ, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.