ससुरालियों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला
ससुरालियों ने गाली, गलौज व मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालौन(उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी रजनी पत्नी आकाश ने पुलिस को बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व ऊमरी निवासी उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर उसकी शादी आकाश के साथ की थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालियों ने कोई न कोई बहाना बनाकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लोक लाज की वजह से वह उनकी प्रताड़ना को सहती रही कि समय आने पर सब ठीक होगा। इसी दौरान पति के संसर्ग से उसके एक पुत्र भी हुआ। लेकिन ससुरालियों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। पति आकाश, सास व ससुर आए दिन उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट करते रहे। गुरूवार की सुबह भी तीनों मिलकर उसके साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर रहे थे। जब उसने कारण पूछा तो उसे पहने हुए कपड़ों में ही घर से बाहर निकाल दिया। गांव के एक व्यक्ति से उसने पिता को फोन कराया। पिता व भाई ने गांव आकर जब ससुरालियों को समझाना चाहा तो उनके साथ भी अभद्रता की। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.