कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर कानपुर देहात का किया गया औचक निरीक्षण

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों में लालचन्द्र गुप्ता, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज दिनांक 01.04.2023 दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अकबरपुर, कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों में लालचन्द्र गुप्ता, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज दिनांक 01.04.2023 दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अकबरपुर, कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र परीक्षण विभाग में डॉ मालिनी वोहरा द्वारा माह फरवरी 2023 से आज तक 295 तीमारदारों का नेत्र का परीक्षण किया व उनका उपचार किया गया।

उनके द्वारा दर्ज पंजिका का भी निरीक्षण किया गया व नेत्र का परीक्षण भी करवाया गया। ताकि यह भी जानकारी हो सके कि अस्पताल में संचालित मशीन ठीक ढंग से चल रही है या नहीं चल रही है। इस स्थिति के बारे में पूछताछ भी की गयी। यदि किसी चिकित्सीय मशीन की खराब स्थिति होती है तो इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाती है ताकि रोगी/ तीमारदार को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो। यह डॉ. आई. एच. खान द्वारा बताया गया कि सचिव निर्देश दिया गया कि चिकित्सीय सम्बन्धी केन्द्रीय एवं राज्य की योजनाओं का लाभ लगातार आमजनमानस को प्रदान किया जाता रहे। यदि कोई विधिक समस्या होती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को किसी भी समस्या को प्रेषित किया जाये। ताकि हरसम्भव निराकरण हो सके।

 

इसके अतिरिक्त विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जिसमें निजेन्द्र कुमार सचिव / अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा रवाना किया गया। जिसमें यह नारा दिया गया कि हर रविवार मच्छरों पर वार”। जिसमें ब्लॉक अकबरपुर में नियुक्त आशा बहुओं द्वारा इस रैली में प्रतिभाग किया गया। जागरूकता रैली का आयोजन डॉ. आई. एच. खान व उनके सहयोगी टीम द्वारा किया गया। सचिव द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर लगातार जागरूकता शिविर आयोजित कराये जायें।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button