गोरखपुर

गोरखपुर : पशु तस्करी के मामले में दीवान समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

लार के मेहरौना चौकी से बिहार में पशु तस्करी करने के आरोप में यूपी 112 में तैनात दीवान व मेहरौना पुलिस चौकी पर तैनात तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।

गोरखपुर,अमन यात्रा : देवरिया जिले में लार के मेहरौना चौकी से बिहार में पशु तस्करी करने के आरोप में यूपी 112 में तैनात दीवान व मेहरौना पुलिस चौकी पर तैनात तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। इसको लेकर पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ सलेमपुर को सौंपी है।

बार्डर पर है मेहरौना पुलिस चौकी

यूपी-बिहार बार्डर पर लार थाने की मेहरौना पुलिस चौकी है। यह चौकी हमेशा से बदनाम रही है। हाल ही में पड़ोसी प्रांत बिहार में पुलिस ने एक पशु लदी गाड़ी पकड़ी तो पशु तस्करों ने मेहरौना चौकी पर तैनात सिपाही शैलेश कुमार व बबलू गिरि, अजीत कुमार की मिलीभगत से मेहरौना चौकी से गाड़ी पार कर लेने का दावा किया। इसमें यूपी 112 में तैनात दीवान सच्चिदानंद सिंह का भी नाम तस्करों ने लिया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट इंस्पेक्टर लार टीजे सिंह से मांगी। इंस्पेक्टर ने चार पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए रिपोर्ट एसपी को दी। रिपाेर्ट के आधार पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चौकी प्रभारी अमरनाथ सोनकर को लाइन हाजिर किया गया है।
सच्चिदानंद सिंह पहले रहा है मेहरौना चौकी पर तैनात

यूपी 112 में तैनात दीवान सच्चिदानंद सिंह पहले मेहरौना चौकी पर तैनात रहा है, इसलिए उसके साठगांठ तस्करों से हो गए थे। उसकी तैनाती जब यूपी 112 में हुई तो उसने लार क्षेत्र में ही ड्यूटी लगवा ली और फिर तस्करी में शामिल हो गया।

संलिप्‍ता मिलने पर पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि पशु तस्करी में प्रथम दृष्टया संलिप्ता मिली है। दीवान समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच सीओ सलेमपुर श्रीयश त्रिपाठी को सौंपी गई है। जांच में पुष्टि होने के बाद आगे विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button