गैस सिलेंडर आग लगने से 6 लोग झुलसे, पांच की स्थिति गम्भीर
घर में चाय बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में आग लग जाने की वजह से महिला 3 बच्चों, बुजुर्ग समेत 5 लोग आग में झुलस गए हैं। जिनको आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

अमन यात्रा, सिकंदरा। घर में चाय बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में आग लग जाने की वजह से महिला 3 बच्चों, बुजुर्ग समेत 5 लोग आग में झुलस गए हैं। जिनको आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही गंभीर रूप से झुलसे बच्चों का इलाज भी अस्पताल में किया जा रहा है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के मदियापुर गांव का है। जहां राजेंद्र प्रसाद की बहु अनुराधा चाय बनाने के लिए किचन में गई और गैस जलाते वक्त ही सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे अनुराधा के पास मौजूद उसके 3 बच्चे कपिल, गौरी और छोटे भी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर दौड़े पति मनीष और पिता राजेंद्र प्रसाद बहु और बच्चों के कपड़ों में लगी आग बुझाने में झुलस गए। तीनों बच्चों समेत महिला और बुजुर्ग आग लगने की वजह से गंभीर रूप से झुलस गए। जिनको सीएचसी राजपुर में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चो सहित पांचों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। राजेंद्र प्रसाद के भाई ग्रामीण प्रसाद ने बताया कि बहू सुबह चाय बनाने किचन में गई हुई थी। तभी अचानक सिलेंडर में आग लगने की वजह से वह झुलस गई। जिसकी वजह से वहां पर मौजूद तीन बच्चे भी आग में झुलस गए। वहीं उनका भाई राजेंद्र प्रसाद की आग में झुलस गया है। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.