हैवानियत: 8 वर्षीय बच्ची की हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
8 वर्षीय बच्ची के साथ की हैवानियत फिर उसे यमुना नदी में फेंका। पुलिस लाइन माती में हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात सुनीति ने बताया कि चन्द्रशेखर नाम का एक व्यक्ति 8 वर्षीय बच्ची की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

विमल गुप्ता, भोगनीपुर। 8 वर्षीय बच्ची के साथ की हैवानियत फिर उसे यमुना नदी में फेंका। पुलिस लाइन माती में हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात सुनीति ने बताया कि चन्द्रशेखर नाम का एक व्यक्ति 8 वर्षीय बच्ची की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसे अजय पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर , उपनिरीक्षक रजनीश कुमार वर्मा चौकी प्रभारी अमरौधा , उपनिरीक्षक चिन्तन कौशिक प्रभारी भोगनीपुर , हेडकांस्टेबल आदेश तिवारी , कांस्टेबल राहुल कुमार की टीम द्वारा 19 दिसंबर रात्रि 8:00 बजे अपने घर से लापता बच्ची के साथ दुराचार कर यमुना नदी में फेंकने वाले अभियुक्त चंद्रशेखर पुत्र पंचम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुर थाना भोगनीपुर कानपुर देहात को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद चंद्रशेखर ने पूछताछ में बताया कि बच्ची को चुर्रा ( नमकीन )का लालच देकर रात में ट्यूबेल पर ले गया था फिर उसके साथ गलत( हैवानियत का ) काम किया और किसी को न बताएं इसके डर से बच्ची को यमुना नदी में फेंक दिया था । उन्होनें आगे बताया कि क्षेत्राधिकारी कानपुर देहात तनु उपाध्याय द्वारा भी बच्ची की तलाश हेतु मौके पर जाकर परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई थी । चन्द्रशेखर लगातार बीते दिनों पुलिस टीम के साथ बच्ची के तलाशने के समय साथ में रहता था पर जब शनिवार को शाम कालपी थाना क्षेत्र जनपद जालौन से सूचना मिली कि एक बच्ची का शव यमुना में मिला है तब उस बच्ची की शिनाख्त की गई । वह शव 8 वर्षीय उसी बच्ची का ही था जिसे चन्द्रशेखर ने यमुना नदी में फेका था। एक कहावत है “चोर की दाढ़ी में तिनका” शव देखकर चन्द्रशेखर के चेहरे का रंग उड़ गया होगा जिससे पुलिस टीम को चंद्रशेखर पर शक हुआ था । और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । चन्द्रशेखर पर धारा 302 /376AB/201 व 5M/6 पाक्सो एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.