कानपुर: जानवरों को ठंड से बचाने के लिये चिड़िया घर प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम
कानपुर में चिड़ियाघर प्रशासन ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिये हीटर की व्यवस्था की है. यही नहीं, इनकी डाइट चार्ट में भी बदलाव किया गया है.

इस तरह किये गये इंतजाम
शेर, तेंदुए के लिए हीटर का बंदोबस्त किया गया है, तो पक्षियों के लिए उनके बाड़े को चिट से पूरी तरह ढका गया है, जिससे कि हवा अंदर न जाये. साथ ही साथ पक्षियों के लिए उनके पिंजड़े में 200 वाट के बल्व लगाए गए हैं, जिससे कि उनको गर्माहट मिल सके. यही नहीं, जानवरों को गर्माहट का एहसास हो इसके लिए पुआल भी बिछाया गया है.
जानवरों के खाने पीने तक का नियम चिड़ियाघर ने पूरी तरह बदल दिया है. ठंड को देखते हुए जानवरों को नई डाइट दी जा रही है. चिड़ियों की प्रजाति को ठंड में खाने में अखरोट, मूंगफली दिया जा रहा है, जिससे उनके शरीर में गर्माहट बनी रहे. इसी तरह भालू को ठंड में शहद और गुड़ दिया जा रहा है. मांसाहारी पशुओं को ज्यादा प्रोटीन दिया जा रहा है, उनको दिए जा रहे मीट में मांस की तादाद बढ़ाई गई है, तो वहीं शाकाहारी पशुओं के भोजन में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बढ़ाई गई है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.