यूपी विधानसभा के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश,मची अफरा-तफरी
पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को बचाया और सिविल अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की 2012 में गांव के ही अखिलेश तिवारी से शादी हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा. दोनों के बीच महाराजगंज परिवार न्यायालय में तलाक का मुकदमा चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी बीच गोरखपुर में रहने वाले आसिफ रजा से पीड़िता की मुलाकात हुई. पीड़िता आसिफ रजा के साथ रहने लगी. पीड़िता के अनुसार आसिफ रजा ने उसका धर्म परिवर्तन करवा कर निकाह किया है और सालों तक बतौर पत्नी आसिफ रजा के साथ रहने लगी थी.
लखनऊ पुलिस ने महाराजगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी
ढाई साल पहले आसिफ रजा दुबई चला गया तो वहां से पीड़िता को खर्चे के लिए पैसे भेजता था. लेकिन बीते कुछ महीनों से उसने पैसे देना बंद कर दिया और संपर्क खत्म कर दिया तो पीड़िता पत्नी होने का हक पाने के लिए ससुराल पहुंच गई. बीते सप्ताह महाराजगंज की शहर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस से ससुराल में रुकवाने की मदद मांगी. लेकिन पीड़िता ना तो एफआईआर दर्ज कराना चाहती थी और ना ही उसने आसिफ रजा से निकाह का कोई सुबूत पेश किया था.
हालांकि आत्मदाह के बाद पूछताछ के दौरान पीड़िता ने साफ कहा कि उसका आसिफ रजा से धर्म परिवर्तन के बाद निकाह हुआ है. लेकिन आसिफ के दुबई जाने के बाद से ससुराली प्रताड़ित करने लगे थे. फिलहाल मामला हाई सिक्योरिटी जोन में आत्मदाह का था लिहाजा इस मामले में लखनऊ पुलिस ने महाराजगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी है और पीड़िता के परिवार से भी संपर्क किया गया है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.