शैक्षिक प्रशासन में नवाचार कार्यक्रमों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की मांगी गई सूची
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर एवं नवाचारी प्रदर्शन करने वाले जनपद एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु आवेदन मांगे गए थे लेकिन निर्धारित तिथि तक अपेक्षित संख्या में नामांकन प्राप्त ना होने के कारण राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली को प्रेषित नहीं किया गया है।

- बेसिक शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट एवं नवाचारी प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को नीपा करेगा पुरस्कृत
कानपुर देहात, अमन यात्रा : शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर एवं नवाचारी प्रदर्शन करने वाले जनपद एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु आवेदन मांगे गए थे लेकिन निर्धारित तिथि तक अपेक्षित संख्या में नामांकन प्राप्त ना होने के कारण राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली को प्रेषित नहीं किया गया है। कानपुर देहात से भी अभी तक किसी भी अधिकारी का नाम नहीं भेजा गया है इसे देखते हुए महानिदेशक विजय किरण आनंद ने समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जनपद के ऐसे खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम जिलाधिकारी की संस्तुति सहित निर्धारित प्रारूप पर भेजना सुनिश्चित करें जिन्होंने शैक्षिक नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो ताकि पुरस्कार हेतु नामांकित अधिकारियों की सूची नीपा को अद्यतन प्रेषित की जा सके। अतः इच्छुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों से अपेक्षा है कि जनपद/ब्लॉक में शैक्षिक नवाचार/बेस्ट प्रैक्टिसेज से संबंधित वांछित सूचना जिलाधिकारी की संस्तुति सहित प्रत्येक दशा में 21 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर करें जिससे अग्रेतर कार्यवाही किया जा सके।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों के बच्चों के प्रयोगों को मिलेगा प्रोत्साहन, विजेता विद्यार्थी होंगे सम्मानित
बताते चलें राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (नीपा) ने जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों के लिये शैक्षिक प्रशासन में नवाचारों और बेहतर प्रथाओं हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना की है। नीपा शिक्षा मंत्रालय के तहत न केवल भारत में बल्कि दक्षिण एशिया में भी शिक्षा के नियोजन एवं प्रबंधन में क्षमता निर्माण और अनुसंधान से संबंधित एक प्रमुख संगठन है। शिक्षा विभाग में नवाचार कार्यक्रमों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को यह पुरस्कार दिया जाता है। नीपा द्वारा वर्ष 2014 में शिक्षा की सार्वजनिक प्रणाली के कामकाज में सुधार हेतु जमीनी स्तर पर शैक्षिक प्रशासन में नवाचारों और बेहतर प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.