नहर में बह रहा था शवनुमा गद्दा,लोगों ने शव समझ कर दी पुलिस को सूचना
साढ़ थाना क्षेत्र के रामगंगा नहर में बुधवार सुबह एक शव के आकार में रजाई गद्दा तैर रहा था। स्थानीय लोगों ने गद्दे की बनावट शव की तरह देखी। तो सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पांच किलोमीटर दूर पहुंच चुके गद्दे को बाहर निकलवाया। जिसमे पानी और माटी के अलावा कुछ भी नहीं मिला। शव की बात अफवाह साबित होते ही पुलिस ने राहत ली। वहीं सूचना देने वाले मौके से नदारत हो गए

घाटमपुर कानपुर नगर। साढ़ थाना क्षेत्र के रामगंगा नहर में बुधवार सुबह एक शव के आकार में रजाई गद्दा तैर रहा था। स्थानीय लोगों ने गद्दे की बनावट शव की तरह देखी। तो सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पांच किलोमीटर दूर पहुंच चुके गद्दे को बाहर निकलवाया। जिसमे पानी और माटी के अलावा कुछ भी नहीं मिला। शव की बात अफवाह साबित होते ही पुलिस ने राहत ली। वहीं सूचना देने वाले मौके से नदारत हो गए। बुधवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें नहर में शव तैरने की बात बताई गई थी। सोशल मीडिया में ब्रेकिंग और वीडियो वायरल होते ही साढ़ थाना पुलिस सक्रिय हो गई और मौके में पहुंची तो शव नुमा रजाई गद्दा लगभग पाँच किलोमीटर दूर जा चुका था। पुलिस ने पीछा कर उक्त स्थान पर पहुंची और रजाई गद्दा को बाहर निकलवाया, तो उसमें कोई भी शव बरामद नहीं हुआ। रजाई गद्दा में पानी और माटी के अलावा कुछ भी नहीं निकला। खबर अफवाह होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वही मीडिया अपडेट में भी बताया गया कि नहर में बह रहे शव के संबंध में चल रही खबर सही नहीं है। बताया गया की फोम का गद्दा पानी में किसी के द्वारा गिरा दिया गया। पानी भर जाने के कारण फोम फूल गया और बहते हुए शव की तरह दिखाई दे रहा था।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.