उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(संयुक्त मोर्चा)की प्रान्तीय बैठक हुई संपन्न
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(संयुक्त मोर्चा ) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज सरदार भगत सिंह कालेज लखनऊ में सम्पन हुई । जिसकी अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के संयोजक लालमणि द्विवेदी ने की । इस बैठक में मोर्चा में शामिल सभी संगठनों के चार - चार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- 6 नवम्बर को धरना-प्रदर्शन, 11 दिसम्बर को लखनऊ में हल्लाबोल
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात/लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(संयुक्त मोर्चा ) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज सरदार भगत सिंह कालेज लखनऊ में सम्पन हुई । जिसकी अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के संयोजक लालमणि द्विवेदी ने की । इस बैठक में मोर्चा में शामिल सभी संगठनों के चार – चार प्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेशीय प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने बताया कि माध्यमिक के शिक्षकों की सेवा सुरक्षा हटने से सभी शिक्षक आक्रोशित हैं विगत दिनों पूरे प्रदेश में एक दिवसीय चाकड़ाउन करके सरकार से माँग की गयी थी, किन्तु सरकार सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए विवश होकर सयुक्त मोर्चा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आगामी 6 नवम्बर को प्रत्येक जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा और यदि फिर भी सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज करती है, तो 11 नवम्बर को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ में प्रदेश के हजारों शिक्षक विशाल प्रदर्शन करेंगे।
संयुक्त मोर्चा ने सरकार के समक्ष स्पष्ट रुप से अब केवल तीन माँग रखी है : –
1- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम -2023 को रद्द करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को तथा चयनबोर्ड अधिनियम -1982 व उसकी धारा 21, धारा 18 व धारा 12 को यथावत रखा जाय।
2- पुरानी पेंशन बहाल की जाय।
3- जनशिक्षा व्यवस्था के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाते हुए सभी माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाय। बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने पहुँकर अपना समर्थन व्यक्त किया । बैठक में अध्यक्ष मण्डल के सदस्य जगदीश पाण्डेय ठकुराई, सोहनलाल वर्मा, रमेश सिंह, आशालता सिंह, अनिल कुमार सिंह, डा जितेन्द्र सिंह, राम प्रताप राम, राकेश कुमार तिवारी,धर्मेन्द्र यादव, मोर्चा के सह संयोजक राजीव यादव, सुनीत गिरी, कुंवरजीत इलाहावादी, गया प्रसाद, जय मंगल सिंह यादव, संतोष तिवारी, उमेश त्यागी, नित्यानंद शास्त्री, बिजेन्द्र वर्मा, सुधांशु शेखर त्रिपाठी, डी एन यादव, डा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, तेरस यादव, रेखा सिंह, प्रतिमा गौर, पुष्पेन्द्र मिश्रा, आशुतोष कुमार सिंह, राजकेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.