रनिया हादसे में अनंतापुर गांव के दो मजदूरों की मौत की खबर सुन उपजिलाधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य ने पीड़ित परिवार से की भेंट,दिया हर संभव मदद का भरोसा
कानपुर देहात के रनियां गद्दा फैक्ट्री में बीते शनिवार को हुए हादसे में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अनंतापुर गांव के दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी।जानकारी मिलने पर रविवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर,क्षेत्राधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने अनंतापुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के रनियां गद्दा फैक्ट्री में बीते शनिवार को हुए हादसे में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अनंतापुर गांव के दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी।जानकारी मिलने पर रविवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर,क्षेत्राधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने अनंतापुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि कानपुर देहात के रनिया के खानपुर खडंजा रोड पर स्थित आर पी पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार को आग लगने से 6 परिवारों के चिराग बुझ गए।इस अग्निकांड में भोगनीपुर के अनंतापुर निवासी अमित और सुजौर के लवकुश की भी जान चली गई।अमित और लवकुश की मौत के बाद उनके गांव में सन्नाटा छा गया।परिवार वाले सदमे में हैं।अमित के छोटे बच्चे अपने पिता का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं,लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि उनके पिता अब लौटकर नहीं आयेंगे।गांव वालों का कहना है कि इस हादसे में परिवारों को न केवल आर्थिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी तोड़ दिया है।मृतक अमित की पत्नी रूबी इस हादसे के बाद बुरी तरह टूट गई है।रूबी का कहना है उनके पास न खेती है न पैसे और अब उनका सहारा पति भी नहीं रहा।
वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर रविवार को जिला पंचायत सदस्य संजय सचान,उपजिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने अनंतापुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से भेंट की तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।वहीं पोस्टमार्टम उपरांत शाम को दुर्वाशा ऋषि आश्रम घाट पर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।शवों को देख सभी की आंखें नम थीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.