अदिति राव हैदरी को शूटिंग के दौरान नहीं पड़ती मेकअप की जरूरत, देखिए तस्वीरें
अमन यात्रा सबसे पहले


अदिति राव ने बतौर एक्ट्रेस दक्षिण भारतीय फिल्मों से शुरुआत की. इसके साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. आखिरी बार वह फिल्म ‘पद्मावत’ में रानी मेहरुन्निसा के किरदार में दिखाई दी थीं.

अदिति का इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके फैशन सेंस और आउटफिट की गहरी समझ को दिखाता है. उनकी तस्वीरों को देखकर लगता है कि वह एक डिज़ाइनर हैं. वह किसी शाही परिवार की रानी की तरह दिखती हैं.

अदिति साल 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से लाइमलाइट में आई. फिल्म को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया था. डायरेक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए उनसे कहते थे कि अपना मुंह धोकर सेट पर आ जाओ.

यानी अदिति को किसी मेकअप की जरूरत नहीं होती थी. अदिति ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा,”मैं बिना मेकअप के रेड कार्पेट पर चल सकती हूं, जब तक मेरी पलकें ठीक हैं.”

अदिति का मानना है कि वह नैचुरल रहती हैं और उन्हें कभी ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा,”मैं हमेशा कहती हूं, लोग इसलिए देखते हैं कि आप कौन हो और किसलिए हो. अगर आप मेकअप के साथ सबके सामने जाते हैं, तो लोग आपके मास्क को पसंद करने लगते हैं.”

अदिति ने मजाक में आगे कहा,”मेरे मेकअप आर्टिस्ट हमेशा मेरा मजाक उड़ाते हैं क्योंकि मेरे छोटी फाउंडेशन बोटल तीन फिल्मों की शूटिंग के बराबर चलती है.”

अदिति अपनी खूबसूरत स्किन का श्रेय विद्या राव और दादी शांत रामेश्वर राव को देती हैं. उनकी मां और दादी भी काफी खूबसूरत हैं.

बात करें वर्कफ्रंट की तो अदिति राव हैदरी साउथ के कई प्रोजेक्ट कर रही हैं, जिनमें ‘हे सिनामिका’ और ‘महासमुद्रम’ शामिल है.

इसके अलावा हाल ही में उनकी बेव सीरीज ‘मेड इन हेवन’ लॉन्च हुई, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड में उनकी अगली फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.