फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
करंट की जद में आने से एक महिला की मौत, मुकदमा पंजीकृत
धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेदौरा में करंट की जद में आने से एक महिला की मौत हो गई मुकदमा पंजीकृत करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए.

अमन यात्रा , फतेहपुर : धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेदौरा गाँव में सकीना बानो पत्नी नूर अहमद उम्र करीब 55 वर्ष सुबह लगभग 6:00 बजे कौशाम्बी जिले के जेहिदपुर गाँव से उर्स का मेला देखकर वापस अपने बच्चों के साथ घर आ रही थी तभी मोहम्मद ऐश के खेत में हाईटेंशन बिजली का तार जमीन से लगभग तीन-चार फुट ऊपर होने की वजह से तार की चपेट में आ गई चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोग भागकर वहां पहुंचे तत्काल बिजली उपकेंद्र धाता को सूचित किया लाइन काटने के बाद करंट से अलग हुआ लेकिन तब तक महिला की मृत्यु हो गई थी परिवार वालों को जानकारी दी गई.
महिला के अलावा विद्युत लाइन की चपेट में नीलगाय,लोखरी,सियार,कुत्ता सहित 7 जानवरो की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई है विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों व राजस्व विभाग को सूचना दी गई है पति नूर अहमद के तहरीर पर अवर अभियन्ता आदि केखिलाफ लापरवाही से मृत्यु होने का मुकदमा नामजद दर्ज कर पोस्टम के लिए भेज दिया गया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया गया है
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.