उत्तरप्रदेश
यूपी में 10 IAS अधिकारियों का तबादला
यूपी में देर रात 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की नाराजगी के बाद यूपीपीसीएल चेयरमैन अरविंद कुमार को हटा दिया गया है.

बिजली विभाग के आठ अधिकारियों का तबादला
इसके अलावा बिजली विभाग के आठ बड़े अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बताया जा रहा है ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन अधिकारियों के कामकाज से नाराज थे. मंत्री श्रीकांत शर्मा यूपीपीसीएल चेयरमैंन अरविंद कुमार से भी नाराज बताए जा रहे थे. श्रीकांत शर्मा पिछले कई दिनों से ट्विटर के जरिए अरविंद कुमार पर कामकाज में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे.
इसके अलावा बिजली विभाग के आठ बड़े अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बताया जा रहा है ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन अधिकारियों के कामकाज से नाराज थे. मंत्री श्रीकांत शर्मा यूपीपीसीएल चेयरमैंन अरविंद कुमार से भी नाराज बताए जा रहे थे. श्रीकांत शर्मा पिछले कई दिनों से ट्विटर के जरिए अरविंद कुमार पर कामकाज में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे.
अरविंद कुमार पर लापरवाही के आरोप
बता दें कि पिछले दिनों श्रीकांत शर्मा ने अरविंद कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाकर उनके खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया था. श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, “उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले, यह यूपीपीसीएल चेयरमैन की जिम्मेदारी है. जुलाई 2018 में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार के मुताबिक 8 महीने में शहरी व 12 महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में 97% डाउनलोडेबल बिलिंग होनी थी, लेकिन आज भी 10.64% ही है. यह घोर लापरवाही है.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.