उत्तरप्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर: विद्युतकर्मियों ने आयोजित की संकल्‍प सभा, निष्‍ठापूर्वक दायित्‍वों के निर्वहन की ली शपथ

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति शाखा गोरखपुर द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय मोहद्दीपुर पर एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें निजीकरण के विरुद्ध संघर्ष करने वाले समस्त साथियों को शुभकामनाएं दी गई. उन्हें संघर्ष के लिए हमेशा एक साथ रहने का आह्वान किया गया.

समस्त विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ताओं की बेहतर सुविधा की शपथ ली. मन, वचन और कर्म से विभाग के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा. विभाग हित के साथ-साथ बेहतर उपभोक्ता सेवा मेरा लक्ष्य रहेगा. उनके द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी कोई कृत्य न तो किया जाएगा और न ही किसी को करने हेतु प्रेरित किया जाएगा.

मुख्य अभियंता इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने कहा कि अब विद्युत कर्मचारी, उच्चाधिकारियों द्वारा भेजे गए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूर्ण मनोयोग से लग गए हैं. लक्ष्य से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करेंगे. साथ ही साथ समस्त बगैर मीटर के कनेक्शनों पर जल्द से जल्द मीटर लगा दिए जाएंगे. सिर्फ गोरखपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर करोड़ों रुपए का बकाया है.

उसकी वसूली हेतु अभियान चलाया जाएगा. निजीकरण की लड़ाई अब खत्म हो गई और प्रबंधन को हमने आश्वस्त किया है कि जो वर्तमान व्यवस्था है उसी में वे सुधार करके देंगे. शासन की मंशा यह है कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दिया जाए. सही समय से बिल दिया जाए. बिल जमा करने की सुविधा दी जाए. जनता हमारे लिए सर्वोपरि है. हम जनता को कभी भी परेशान करना नहीं चाहते. उन्‍होंने कहा कि उनके आंदोलन से जनता को कुछ असुविधा हुई है, तो उस पर वे खेद प्रकट करते हैं.

वे जनता को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें बेहतर आपूर्ति देने के साथ-साथ समय पर बिल देंगे और उन्हीं से राजस्व वसूली करके प्रबंधन द्वारा दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे. बृजेश त्रिपाठी द्वारा सुझाव दिया गया कि विभिन्न उप केंद्रों पर जो भी नकारा कर्मचारी हैं, उनकी स्क्रीनिंग करके उनकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी.

जिससे उपभोक्ता सेवा में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए. साथ ही समस्त क्षेत्रों में बिलिंग की व्यवस्था की मानिटरिंग हेतु कमेटी गठित की जाए. जो प्रतिमाह प्रत्येक क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की शत-प्रतिशत बिलिंग हेतु प्रयास करे. जिससे कि बिलिंग संबंधित त्रुटियों में कमियां है और उपभोक्ता से राजस्व वसूली में बिलिंग संबंधी समस्या न उत्पन्न हो.

विद्युतकर्मियों ने शपथ ली कि निर्बाध आपूर्ति हेतु हरसंभव कदम उठाएंगे. इसके साथ ही विभाग में व्यापक सुधार हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करेंगे. किसी भी कीमत पर विभाग का निजीकरण नहीं होने देंगे. इंजीनियर दीपक गुप्ता ने कहा कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा की गई.

यह लड़ाई पूरे देश के कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी. पूरे देश के कर्मचारियों में संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा हौसला भर दिया गया है. अपने हक और सम्मान के लिए संयुक्त रुप से किसी भी संस्था या सरकार से टकराकर विजयश्री हासिल की जा सकती है. संयुक्त संघर्ष समिति कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा आवाज उठाती है और उठाती रहेगी.

समस्त सरकारी प्रतिष्ठानों पर मीटर स्थापित किए जाएं. प्रतिमाह बिलिंग करके राजस्व वसूली की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए. जिन कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं, उन पर अविलंब कार्यवाही की जाए. जनता में विभाग की साफ-सुथरी छवि स्थापित हो. आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघर्ष समिति के संयोजक ऐश्वर्य सिंह, अजय कुमार, अखिलेश गुप्ता, सोमदत्त शर्मा, ए एच खान, राजेश प्रजापति, संदीप श्रीवास्तव, नरसिंह मौर्या, पुनीत निगम, शशि कपूर, सुजीत सिंह समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button