औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
महिला शाखा तुलसी द्वारा गोपाष्टमी पर हुआ गौमाता का पूजन
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" द्वारा आज दिनांक 1 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को प्रातः श्री राधा कृष्ण मंदिर निझाई मोहाल, औरैया में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ माता पर गंगाजल छिड़ककर अंग वस्त्रों के साथ गुड़, फल, मिष्ठान व चने की दाल खिलाकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई.

विकास सक्सेना ,औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा आज दिनांक 1 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को प्रातः श्री राधा कृष्ण मंदिर निझाई मोहाल, औरैया में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ माता पर गंगाजल छिड़ककर अंग वस्त्रों के साथ गुड़, फल, मिष्ठान व चने की दाल खिलाकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व देश भर में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी को धूमधाम से मनाया जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है, प्राचीन कथानुसार आज के दिन माता यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण को पहली बार गायों को चराने के लिए जंगल में भेजा था, तथा भगवान श्री कृष्ण ने आज से ही गौचरण लीला प्रारंभ की थी, तभी से कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी को गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई जाने लगी.
ये भी पढ़े- यातायात माह नवंबर का भव्य शुभारंभ
गौ पूजन से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं, तथा गौ पूजन करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जबकि गोपाष्टमी के दिन जो भी व्यक्ति गाय के नीचे से निकलता है उसकी मनचाही मुराद पूरी होती है। आज के दिन दान का भी विशेष महत्व है, मान्यता है कि इस दिन ग्वालों को दान करने से घर में शांति व सुख समृद्धि आती है। गोपाष्टमी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई, संरक्षक बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष ममता विश्नोई, एकता गुप्ता, मंजू शर्मा, ममता गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, सीमा गुप्ता, बबिता पुरवार, करुणा गुप्ता, किरन शर्मा व तरुणा गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.