जालौनउत्तरप्रदेश
ट्यूबबैल का कनेक्शन काटने को लेकर किसान ने लाइनमैन के साथ की मारपीट
ट्यूबबैल का कनेक्शन काटने को लेकर किसान ने लाइनमैन के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालौन(उरई)। ट्यूबबैल का कनेक्शन काटने को लेकर किसान ने लाइनमैन के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन रामनरेश ने पुलिस को बताया कि उसने जगनेवा निवासी सुरजीत सिंह के नलकूप का बकाया होने पर सुरजीत का कनेक्शन काटा था। इस बात से वह नाराज थे। रविवार को जब वह गांव में गया तो सुरजीत और अजीत सिंह कनेक्शन काटने को लेकर उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.