उत्तरप्रदेश
जैक लगाकर उठा रहे थे इमारत, भरभरा कर गिरी, बाल-बाल बचे 6 मजदूर
ग्रेटर नोएडा में एक इमारत को जैक लगाकर उठाया जा रहा था. इसी दौरान इमारत भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ

जैक से उठाई जा रही थी इमारत
दरअसल, सूरजपुर कस्बे में इमारत को जैक के जरिये उठाया जा रहा था. इमारत पुरानी होने की वजह से वो गिर गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि इमारत गिरने से पहले ही मजदूर बाहर निकल आए थे. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग के मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग काफी पुरानी थी जिसके चलते ही ये घटना हुई है.
दरअसल, सूरजपुर कस्बे में इमारत को जैक के जरिये उठाया जा रहा था. इमारत पुरानी होने की वजह से वो गिर गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि इमारत गिरने से पहले ही मजदूर बाहर निकल आए थे. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग के मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग काफी पुरानी थी जिसके चलते ही ये घटना हुई है.
इमारत गिरने की वजह से आस-पास की इमारत को नुकसान भी पहुंचा है. एक इमारत का कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. कमरे में बच्चे खेल रहे थे, लेकिन हादसे से पहले ही बच्चे बाहर निकल गए थे. पुलिस ने फिलहाल वहां काम कर रहे कुछ मजदूर और ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.