जिलाधिकारी ने 15 तारीख को होली का अवकाश किया घोषित शिक्षकों ने जताया आभार
होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया था किंतु जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के साथ 15 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा की है।

- होली के उपलक्ष्य में अब 4 दिन बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल
राजेश कटियार,कानपुर देहात। होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया था किंतु जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के साथ 15 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा की है।
ऐसे में अब स्कूल सीधे सोमवार यानी 17 तारीख को खुलेंगे। इस प्रकार लगातार 4 दिन विद्यालय बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 13 मार्च (होली का पहला दिन) और 14 मार्च (होली का दूसरा दिन) को पहले से ही अवकाश निर्धारित था। अब 15 मार्च (निर्बंधित अवकाश) को भी स्कूल बंद रहेंगे जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को कुल 3 दिन की छुट्टी मिलेगी वहीं 16 मार्च को रविवार है।
ऐसे में देखा जाए तो अगले 4 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी सीधे सोमवार को स्कूल खुलेंगे। 15 मार्च का अवकाश विभागीय धार्मिक मांग के आधार पर किया गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मांग पत्र के क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने 15 मार्च को अवकाश घोषित किया है। इस हेतु शिक्षक संगठनों एवं शिक्षकों ने जिला अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को आभार जताया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.