शहाबगंज: मनरेगा में हुआ छूट, लूट सके तो जमकर लूट, वनभीषमपुर गांव में क्षेत्र पंचायत द्वारा किया जा रहा फर्जी वाड़ा, मौके पर मजदूरों की संख्या दर्जन भर, कागजों में हाजिरी कई दर्जन….. इसी तरह 9 गांवों में मनरेगा के तहत हो रहा भ्रष्टाचार….. कहीं ग्राम प्रधान तो कहीं क्षेत्र पंचायत काट रहे मलाई….. DC साहब ने कहा होगी कार्रवाई…..

शहाबगंज: मनरेगा में हुआ छूट, लूट सके तो जमकर लूट
वनभीषमपुर गांव में क्षेत्र पंचायत द्वारा किया जा रहा फर्जी वाड़ा
मौके पर मजदूरों की संख्या दर्जन भर, कागजों में हाजिरी कई दर्जन
इसी तरह 9 गांवों में मनरेगा के तहत हो रहा भ्रष्टाचार
कहीं ग्राम प्रधान तो कहीं क्षेत्र पंचायत काट रहे मलाई
DC साहब ने कहा होगी कार्रवाई
चंदौली। मनरेगा में हुआ छूट, लूट सके तो जमकर लूट, हम बात कर रहे हैं शहाबगंज ब्लॉक की। शहाबगंज ब्लॉक अंतर्गत बनभीषमपुर गांव में मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत द्वारा मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन उसमें फर्जीवाड़ा का तरीका बेहतर ढंग से अपनाया जा रहा है। मौके पर मजदूरों की संख्या दर्जन भर से ऊपर नहीं है, लेकिन कागजों में हाजिरी कई दर्जन में प्रतिदिन दी जा रही है। जिसकी जांच पड़ताल ब्लॉक के अधिकारी करने वाले नहीं हैं। यह हथकांड अपनाते हुए क्षेत्र पंचायत शासन के खजाने में सेंध लगाने का काम कर रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह के फर्जी बड़ा कार्य बंद होने चाहिए अन्यथा इसकी शिकायत जिलाधिकारी चंदौली से की जाएगी। कहीं ग्राम प्रधान तो कहीं क्षेत्र पंचायत मनरेगा में फर्जी मस्टररोल भर के लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने का काम कर रहे हैं, जैसे ही पैसा जाता है लाभार्थी को 20% कमीशन देकर पूरा पैसा अपने जेब में लेकर मस्ती करने लगते हैं। क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान मनरेगा को भ्रष्टाचार का साधन बनाते हुए मलाई काटने का काम कर रहे हैं। इसी के साथ ही अमर्शीपुर, बयापुर, इलिया, हाटा, लटाव, पचपरा, शहाबगंज, तियरी गांव में मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
वर्जन-
इस संबंध में डीसी मनरेगा चंदौली ने बताया कि यदि इस तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो सभी के कार्यों को जीरो किया जाएगा और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.