स्कूलों में मिली गंदगी, बीएसए रिद्धी ने लगाई फटकार
परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने राजपुर विकासखण्ड के 4 विद्यालयों क्रमश: राजपुर, सिलहरा, सहाबापुर, तमरापुर एवं मलासा विकासखंड के 3 विद्यालयों क्रमशः ततारपुर, देवीपुरवा, मदारीपुर का निरीक्षण किया।

कानपुर देहात- परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने राजपुर विकासखण्ड के 4 विद्यालयों क्रमश: राजपुर, सिलहरा, सहाबापुर, तमरापुर एवं मलासा विकासखंड के 3 विद्यालयों क्रमशः ततारपुर, देवीपुरवा, मदारीपुर का निरीक्षण किया। सभी स्कूलों में शिक्षक तो उपस्थित मिले लेकिन कहीं छात्र उपस्थिति कम तो कहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं गपशप करते नजर आए।
इस पर उन्होंने सभी को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि वह अभिभावकों से संपर्क करके शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने सभी को साफ सफाई कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही जिन स्कूलों में बच्चों का शैक्षिक स्तर सही नहीं मिला, विद्यालय परिसर एवं शौचालय में गंदगी मिली उन शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
बीएसए के निरीक्षण से देरी से स्कूल पहुंचने वाले एवम समय से पहले स्कूल बंद करने वाले शिक्षकों में खलबली मची रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.