कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

स्कूलों में मिली गंदगी, बीएसए रिद्धी ने लगाई फटकार

परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने राजपुर विकासखण्ड के 4 विद्यालयों क्रमश: राजपुर, सिलहरा, सहाबापुर, तमरापुर एवं मलासा विकासखंड के 3 विद्यालयों क्रमशः ततारपुर, देवीपुरवा, मदारीपुर का निरीक्षण किया।

कानपुर देहात- परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने राजपुर विकासखण्ड के 4 विद्यालयों क्रमश: राजपुर, सिलहरा, सहाबापुर, तमरापुर एवं मलासा विकासखंड के 3 विद्यालयों क्रमशः ततारपुर, देवीपुरवा, मदारीपुर का निरीक्षण किया। सभी स्कूलों में शिक्षक तो उपस्थित मिले लेकिन कहीं छात्र उपस्थिति कम तो कहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं गपशप करते नजर आए।

IMG 20220828 WA0046

इस पर उन्होंने सभी को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि वह अभिभावकों से संपर्क करके शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने सभी को साफ सफाई कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही जिन स्कूलों में बच्चों का शैक्षिक स्तर सही नहीं मिला, विद्यालय परिसर एवं शौचालय में गंदगी मिली उन शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।

IMG 20220828 WA0042 बीएसए के निरीक्षण से देरी से स्कूल पहुंचने वाले एवम समय से पहले स्कूल बंद करने वाले शिक्षकों में खलबली मची रही।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading