टीम मानवता ने जन्मदिन पर गरीबों को शाल, कंबल भेंट किए
गौरेला,पेंड्रा व मरवाही की टीम मानवता की अनुपम पहल "खुशियों के पल अपनों के संग" के तहत गौरेला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष समाजसेवी पीयूष अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी ग्रामीण अंचल पीड़ा बान घाट में स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े, बिस्किट, आदिवासी महिलाओं व बुजुर्गों को शॉल, कंबल और मिठाइयां वितरित की गईं।

गौरेला,छत्तीसगढ़। गौरेला,पेंड्रा व मरवाही की टीम मानवता की अनुपम पहल “खुशियों के पल अपनों के संग” के तहत गौरेला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष समाजसेवी पीयूष अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी ग्रामीण अंचल पीड़ा बान घाट में स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े, बिस्किट, आदिवासी महिलाओं व बुजुर्गों को शॉल, कंबल और मिठाइयां वितरित की गईं।
शहर के युवाओं को पाकर गाँव गरीब बच्चे, बुजुर्ग खुशी से फूले नहीं समाये । बुजुर्गो ने पीयूष अग्रवाल को जन्मदिन पर अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की टीम मानवता के जिलाध्यक्ष संनी आगवानी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री पुष्पेंद्र पार्टी, समाजसेवी जितेंद्र जैन ,मिथलेश साहू, राहुल सेन ,अक्षय केसरी, अनस नवीन जायसवाल और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.