UP : मॉल में चोरी करते पकड़ा गया लखनऊ कमिश्नरेट का सिपाही
वर्दी के नशे में चूर सिपाही ने पहले तो रौब में लेने का किया प्रयास लेकिन मॉल के कर्मचारियों और भीड़ ने सिपाही की पिटाई कर दी पुलिस को सूचना दी। ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे तीन शर्ट छिपाकर जा रहा था।

हुआ यूं कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आदेश कुमार खरीदारी के बहाने वीमार्ट में गया था। कुछ देर तक इधर उधर टहलने के बाद वह ट्रायल रूम में चला गया। आरोप है कि आरोपित सिपाही ने तीन शर्ट पहनकर ऊपर से वर्दी पहन ली और बाहर निकलने लगा। इसी बीच गेट पर लगा सायरन बज गया। गार्ड ने सिपाही को रोक लिया। इस दौरान कई कर्मचारी वहां एकत्र हो गए। चेकिंग के दौरान पता चला कि सिपाही कपड़े चोरी कर ले जा रहा था। इसके बाद कुछ लोगों ने सिपाही की पिटाई कर दी। इसका वीडियो बनाकर लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात सिपाही की शर्मनाक करतूत। वी मार्ट के ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे पहनी तीन शर्ट। चोरी कर बाहर निकलते समय बजा सायरन तो गार्ड ने पकड़ा। सिपाही की लोगों ने की पिटाई।
‘देर हुई आने में तुमको’ गाने के बाद चोरी की घटना से चर्चा में राजधानी पुलिस। pic.twitter.com/G6bRv6vQ0p— Gyan Bihari Mishra (@Gyanmishra_) February 25, 2021
गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित करने के आदेश दिए गए। इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट के मुताबिक सिपाही और वीमार्ट के कर्मचारियों ने आपस में समझौता कर लिया था। सिपाही ने कपड़े के रुपये जमा कर रशीद कटवा ली थी और वापस चला गया था। सिपाही के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जाएगी। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उधर, इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
Related
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.