उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सूर्या फाउंडेशन की टीम ने मिलकर लगाए पौधे

बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौख में सूर्या फाउंडेशन की टीम ने मिलकर गांव की कई जगह पर वृक्षारोपण किया ग्राम प्रधान संग्राम सिंह के साथ  बहूदेश्यी भवन में फ़लदार वृक्ष लगाये और प्राथमिक विद्यालय परौख में बच्चों और शिक्षको के साथ छायादार और फ़लदार दोनों प्रकार के वृक्ष लगाये

राहुल कुमार /मंगलपुर| बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौख में सूर्या फाउंडेशन की टीम ने मिलकर गांव की कई जगह पर वृक्षारोपण किया ग्राम प्रधान संग्राम सिंह के साथ  बहूदेश्यी भवन में फ़लदार वृक्ष लगाये और प्राथमिक विद्यालय परौख में बच्चों और शिक्षको के साथ छायादार और फ़लदार दोनों प्रकार के वृक्ष लगाये और वही गोपाल ने बच्चों को बताया कि अपने जीवन में जीवन में पौधों का कितना अधिक  महत्व है

आज हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है और प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा अंशिका के आज जन्मदिवस पर उससे एक पौधा लगवाया और उसे उस पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी दी.और कहा जब तक इस विद्यालय मे पढोगी तक तक उस पौधे की देखरेख करेगी वृक्षारोपण करने के दौरान ग्राम प्रधान संग्राम सिंह गौर विद्यालय सहायक अध्यापक सुभाष कुमार , जूनियर फिल्ड कमांडर गोपाल, अमित कुमार, मोहित कुमार. मनजीत कुशवाहा शिवकुमार उदयप्रताप सिंह उपस्थित रहे

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button