पुरानी पेंशन बहाली होने तक जारी रहेगा संघर्ष, शिक्षिकाओं ने राखी बांध लिया संकल्प
आज सरवनखेड़ा विकासखंड के रसूलपुर गोगुमऊ में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : आज सरवनखेड़ा विकासखंड के रसूलपुर गोगुमऊ में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्योति शिखा मिश्रा प्रदेश सह प्रभारी महिला प्रकोष्ठ ,राजेश सिंह चौहान प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह प्रभारी और जिला संयोजिका अनुपम प्रजापति के नेतृत्व में मातृ शक्तियों द्वारा जनपद में पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष कर रहे भाइयों को राखी बांधकर उनसे पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्षरत रहने का वचन लिया।
ये भी पढ़े- मदरलैंड अकादमी विद्यालय में पौधारोपण के लिए छात्र – छात्राओं को किया जागरूक
कार्यक्रम में धीरेन्द्र सिंह चौहान, दिनेश चतुर्वेदी, निरुपम तिवारी, विनोद शर्मा, श्रीनारायण त्रिपाठी अश्रि्वनी शर्मा, विपिन त्रिवेदी,सुधीर यादव, विजय अग्रवाल, रमेन्द्र सिंह भदौरिया ब्लॉक संयोजक, आलोक दिक्षित ब्लॉक महामंत्री एवं परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं जिन्होंने भाइयों को राखी बांधी व पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्षरत रहने की शपथ ली।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.