बांदाउत्तरप्रदेश

जम्मू कश्मीर की समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहे डा. श्यामा प्रसादः देवेश कोरी

जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।

बांदा। जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।

जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए जनपद के सभी 16 मंडलों अंतर्गत सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री देवेश कोरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या को पहचाननें तथा इसके समूल निस्तारण के लिए पुरजोर आवाज उठाने वाले डाक्टर मुखर्जी ही थे। बंगाल विभाजन की परिस्थित के बीच भारत के हितों का पक्षधर बनकर अगर कोई खड़ा हुआ तो वह डाक्टर मुखर्जी ही थे। आजादी के बाद सत्ता में आई कांग्रेस द्वारा देश पर थोपी जा रही अभारतीय तथा आयातित विचारधाराओं का तार्किक विरोध कर भारत, भारतीय तथा भारतीयता के विचारों के अनुरूप देश को राजनीतिक विकल्प देने वालों में डॉक्टर मुखर्जी अग्रणी थे। देश की तत्कालीन सरकार द्वारा नेहरू लियाकत पैक्ट में हिंदू हितों की अनदेखी से क्षुब्ध होकर डॉक्टर मुखर्जी द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा देना उनकी उच्च वैचारिक चेतना का जीवंत उदाहरण है। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का प्रबल विरोध करने वाले और इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉक्टर मुखर्जी को भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटा कर सच्ची श्रद्धांजलि है। देश की एकता और अखंडता के लिए उनके सर्वाच्च बलिदान को तथा भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के संकल्प को मोदी सरकार ने फलीभूत किया है। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय परिसर में भाजपा नेताओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। भाजपा कार्यालय में आयोजित गोष्ठी को पूर्व भाजपा जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी जीतू, बुंदेलखंड विकास बोर्ड चेयरमैन अयोध्या प्रसाद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता तथा अखिलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व विधायक राजकरण कबीर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, कृषि अनुसंधान भारत सरकार के सदस्य बलराम सिंह कछवाह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज तथा शैलेंद्र जयसवाल ने भी संबोधित किया। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री अखिलेशनाथ दिक्षित द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, राम प्रसाद सोनी, दिनेश शुक्ला लाला, प्रीति जायसवाल, ममता मिश्रा जागृति वर्मा, नरेंद्र सिंह नन्ना, धर्मेंद्र त्रिपाठी, संतू गुप्ता, उत्तम सक्सेना, सीताराम वर्मा, दिनेश यादव, श्याम सिंह एडवोकेट, विनय रजक, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, जिला पंचायत सदस्य मंजू देवी,वंदना गुप्ता, प्रेम नारायण पटेल, विवेक त्रिपाठी, राकेश बाजपेई, अजय तिवारी, धनंजय करवरिया, बाबूराम निषाद, सुरेंद्रवीर निषाद, आशीष पटेल, राकेश गुप्ता दद्दू, सूरज सिंह दिनकर, धर्मवीर सिंह आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button