अटेवा की विजयीपुर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक खागा नगर के एक निजी होटल पर हुई।पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती एवं संगठन विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

विवेक सिंह, खखरेरु फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक खागा नगर के एक निजी होटल पर हुई।पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती एवं संगठन विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल ने विजयीपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें लाल महेन्द्र प्रताप सिंह को संगठन का महामंत्री,नीरज उत्तम को कोषाध्यक्ष,अजय सोनकर को प्रवक्ता,पुष्कर मिश्रा,निरंजन पांडेय,शोभित मौर्य,कीर्तिमान सिंह को संगठन मंत्री,अंकुर सिंह,अरुण कुमार मौर्या,आशुतोष दीक्षित,विकास सिंह को मंत्री,पवन सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी एवं न्याय पंचायत गढ़ा का प्रभारी पवन सिंह को,अजय सोनकर को विजयीपुर,सिल्मी से विकास सिंह,दिलशाद अहमद को पहाड़पुर,शोभित मौर्या और आशुतोष दीक्षित को शिवपुरी न्याय पंचायत का प्रभारी का पद दिया गया।
ये भी पढ़े- रिटर्न गिफ्ट मिला पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह को, फिर संभालेंगे जिले की कमान
मालूम हो कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अटेवा की ओर से संघर्ष किया जा रहा है। राजस्थान एवं झारखंड की सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन बहाल कर देने के बाद से उत्साहित अटेवा से जुड़े कर्मचारी संघर्ष के जरिए सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए इसी।क्रम में अटेवा की इकाइयां हर ब्लाक में गठित की जा रही हैं।