अधिवक्ताओं को बैठने की जगह नहीं है और चाहते हैं आम आवाम को मिले न्याय: मुलायम सिंह
दूसरों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट की दहलीज पर पैरवी करने वाले अधिवक्ता अपने हितों की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं तो आम आवाम को न्याय कैसे मिलेगा उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जिला अधिकारी कानपुर देहात - अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीपाली यादव को न्यायालय परिसर कानपुर देहात में शीघ्र चेंबर निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपते वक्त कही, उन्होंने कहा कि जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के पास एक भी चेंबर नहीं है विगत नौ वर्षों से बरामदा में कुर्सी , मेजे डाल कर वकालत करनी पड़ रही है।
- नौ वर्षों से बरामदे में बैठकर न्याय दिलाने का प्रयास अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपाली यादव को सौंपा ज्ञापन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। दूसरों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट की दहलीज पर पैरवी करने वाले अधिवक्ता अपने हितों की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं तो आम आवाम को न्याय कैसे मिलेगा उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जिला अधिकारी कानपुर देहात – अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीपाली यादव को न्यायालय परिसर कानपुर देहात में शीघ्र चेंबर निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपते वक्त कही, उन्होंने कहा कि जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के पास एक भी चेंबर नहीं है विगत नौ वर्षों से बरामदा में कुर्सी , मेजे डाल कर वकालत करनी पड़ रही है।
जिसमें काफी महिला अधिवक्ता भी शामिल है चेंबर ना होने की वजह से मुवक्किल उन पर भरोसा नहीं करते हैं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीपाली यादव ने भरोसा दिलाया कि बार भवन, चेंबर के लिए जमा धन अधिवक्ता चेंबर का काम अति शीघ्र चालू कराया जाएगा इस मौके पर अमर सिंह भदौरिया महामंत्री ,रमेश चंद्र सिंह गौर, अजय कुमार द्विवेदी, घनश्याम सिंह राठौर ,विशाल मिश्रा, शमशाद खान ,विश्वनाथ सिंह यादव, अनिल कुमार दीक्षित, संदीप यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।