अपने प्रतिरूप में परिषदीय बालिका को देखकर जिलाधिकारी ने लगाया गले
उत्तर प्रदेश दिवस में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए इस साल में अपने प्रतिरूप को देखकर जिलाधिकारी नेहा जैन में गले से लगा लिया।
- जिलाधिकारी नेहा जैन बनी प्रिया, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय बनी आराध्या गुप्ता पूर्व पुलिस अधीक्षक सुनीति बनी सुहाना बानो एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय बनी नव्या गुप्ता
- यूपी दिवस के अवसर पर एसआरजी, एआरपी ने लगाया निपुण स्टॉल
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश दिवस में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए इस साल में अपने प्रतिरूप को देखकर जिलाधिकारी नेहा जैन में गले से लगा लिया। विदित हो कि जनपद में आज कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं के स्टाल लगाए गए जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के मार्गदर्शन में निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प का स्टॉल लगाया गया स्टॉल में सुंदरपुर गजेन रसूलाबाद से आए परिषदीय बच्चों ने जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रतिरूप रखकर अपना परिचय दिया।
जिलाधिकारी नेहा जैन बनी प्रिया, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय बनी आराध्या गुप्ता पूर्व पुलिस अधीक्षक सुनीति बनी सुहाना बानो एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय बनी नव्या गुप्ता ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय देकर जिले के अधिकारियों का मन मोह लिया सभी अधिकारियों ने अपने प्रतिरूप को देखकर उनके शिक्षकों एवं एसआरजी एआरपी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने इसी थीम पर आधारित कोई नाटिका तैयार कर कानपुर महोत्सव में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार , एसआरजी संत कुमार दीक्षित, अनन्त त्रिवेदी, अजय कुमार गुप्ता, एआरपी आशीष द्विवेदी नवजोत यादव ज्योत्सना गुप्ता अखिलेश यादव संजय कुमार शुक्ला रुचिर मिश्रा शिक्षक संकुल सुनील गुप्ता आदित्य राव सुमन अजय तिवारी लखेंद्र सीमा वैशाली मिश्रा सुमित आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बच्चों को पारितोषिक देकर विदा किया।