अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी : थाना प्रभारी
बरौर थाना पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश हेतु सोमवार शाम कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।इस दौरान उन्होंने दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की तथा कस्बे में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाना पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश हेतु सोमवार शाम कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।इस दौरान उन्होंने दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की तथा कस्बे में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही।
सोमवार को एस आई राजेश कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश से बरौर कस्बे में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले संदिग्धों से पूंछतांछ की तथा उन्हे कड़ी हिदायत देकर छोड़ा। वहीं उन्होंने वहां से गुजर रहे दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोककर उनके स्वामियों से वाहनों के कागजात जांचे तथा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से उनसे हेलमेट पहनने के लिए कहा। इस अवसर पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हो सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर एस आई अनिलेश कुमार, एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।