कानपुर देहात
आज होगा परौंख का सपना पूरा 4 वर्ष बाद
परौंख की मिट्टी ने अपने राम नाथ कोविन्द के गली मोहल्लों में खेलने से लेकर छात्र जीवन, राज्यपाल व अब देश के शीर्ष पद पर पहुंचने का सफर देखा है। इस सफर के दौरान वह हमेशा यहा से जुड़े रहे, लेकिन चार वर्ष का लंबा इंतजार कभी परौंख को करना नहीं पड़ा था। अब जब राष्ट्रपति यहा आ रहे हैं, चार वर्ष बाद यह सपना पूरा होने जा रहा है।
