आर्य समाज ने पुनः घर वापसी का नारा देकर हिंदू धर्म को सुरक्षित रखा : कैबिनेट मंत्री राकेश सचान
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि आर्य समाज में हिंदुओं की पुन: घर वापसी का नारा देकर समाज को मजबूत आधार प्रदान किया है,उनके मुख्य समाज सुधारक दयानंद सरस्वती ने बालिका शिक्षा पर बहुत जोर दिया था।
- आर्य समाज के वार्षिक महोत्सव का किया उद्घाटन
- बालिकाओं की शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करे समाज
सुशील त्रिवेदी , कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि आर्य समाज में हिंदुओं की पुन: घर वापसी का नारा देकर समाज को मजबूत आधार प्रदान किया है,उनके मुख्य समाज सुधारक दयानंद सरस्वती ने बालिका शिक्षा पर बहुत जोर दिया था। कैबिनेट मंत्री श्री सचान जनपद कानपुर देहात के गजनेर कस्बे में व्यापार मंडल की ओर से आयोजित आर्य समाज के वार्षिक उत्सव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे जहां उन्होंने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि वेदों की ओर लौटो आर्य समाज का नारा था जातिवाद का विरोध करना और विधवा पुनर्विवाह पर बल दिया। हिन्दू धर्म के पुराने गौरव को लौटाने में आर्य समाज के सिद्धांत सहायक और उपयोगी हैं ।
इस दौरान आयोजक श्री कृष्ण भान सिंह परिहार, दीपू सिंह परिहार महामंत्री व्यापार मंडल गजनेर नीरज गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल गजनेर राजेश सचान कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल गजनेर बउआ सिंह मनीष सिंह टिंकू परिहार संजय सिंह चौहान , श्री रामलीला अध्यक्ष गजनेर शिवराज सिंह चौहान सफीक वसीम राजेश सिंह चौहान डॉ मुकेश सचान गणेश शंकर सचान पारुल परिहार राकेश सिंह सतीश सिंह दिलीप कुशवाहा आदि रहे।