ईओ व चेयरमैन की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत एक बैठक आहुत
गुरूवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां के मीटिंग हाल में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सभासदों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत एक बैठक आहुत की गयी।

पुखरायां,अमन यात्रा : गुरूवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां के मीटिंग हाल में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सभासदों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत एक बैठक आहुत की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिका के अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार ने उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र सं0 894/चार-2022 दिनांक 01.06.2022 एवं प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र सं0 2336/नौ-5-2022- 65सा/2020 नगर विकास अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 23 जून 2022 के द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामयी रूप से मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत सचिव संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने पत्र दिनांक 23.05.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु गठित राष्ट्रीय कार्यन्वयन (छप्ब्) द्वारा दिनांक 11 से 17 अगस्त के मध्य ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम अनुमोदित किया गया है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सभासदों से अपील की है कि वह सरकार की मंशानुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त के मध्य ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घरों एवं प्रतिष्ठानों में स्वयं झण्डा फहराने एवं अपने पड़ोसियों तथा सभी को प्रेरित करें, इससे प्रत्येक नागरिकों के मन में राष्ट्रप्रेस की भावना जागृत हो तथा अपने देश के स्वतंत्रता प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव भी उजागर हो। पालिकाध्यक्ष ने लोगों से यह भी अपील की वह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जिससे जो भी सहयोग हो सके वह आर्थिक सहयोग पालिका को प्रदान कर सके, ताकि पालिका नगर क्षेत्र के समस्त घरों में तिरंगा वितरित कर उक्त कार्यक्रम को भव्य रूप से मना सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, जिला मंत्री मुकेश पाण्डेय महामंत्री, अमित मिश्रा, ऋषि गोयल सभासद नफीसद अहमद, अनीसुल हसन, रवि सिंह, मनोज कुमार, सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।