उपमुख्यमंत्री व राज्य मंत्री ग्राम्य विकास की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास की तमाम योजनाओं के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारीयों के साथ हुई बैठक
शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व राज्य मंत्री ग्राम्य विकास माननीय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारियों के साथ पुन: बैठक ली गई,

कानपुर देहात,अमन यात्रा। शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व राज्य मंत्री ग्राम्य विकास माननीय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारियों के साथ पुन: बैठक ली गई,
जिसमे स्वच्छ भारत मिशन , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और कृषि विभागों से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी, समीक्षा में जनपद कानपुर देहात समस्त मानकों में खरा उतरा एवं प्रगति अतिउत्तम पायी गई।माननीय उप मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री ग्राम्य विकास द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की सराहना की गयी एवं इसी तरह कार्य करते हुए प्रगति किये जाने के निर्देश दिए गए। जनपद के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्दर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की विशेष पहल से जनपद समस्त मानकों में अतिउत्तम रहा।