एडीजी आलोक सिंह ने भोगनीपुर कोतवाली का निरीक्षण कर पुखरायां कस्बे में सुरक्षा मार्च कर जनप्रतिनिधियों से वार्ता की
एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने बुधवार को कानपुर देहात जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भोगनीपुर कोतवाली का निरीक्षण किया तथा पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर जनप्रतिनिधियों से वार्ता भी की
- कानपुर देहात में एडीजी कानपुर जोन का दौरा: सुरक्षा का अहसास दिलाया और कस्बों का निरीक्षण किया
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने बुधवार को कानपुर देहात जनपद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भोगनीपुर कोतवाली का निरीक्षण किया तथा पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर जनप्रतिनिधियों से वार्ता भी की।
बुधवार को तेजतर्रार एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की तथा कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।वहीं उन्होंने भोगनीपुर कोतवाली पहुंचकर वहां के मैस,मालखाने सहित कार्यालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह,एस आई दयानंद झा,चौकी इंचार्ज किशन पाल सिंह,मदन मिश्रा प्रवक्ता आर एस जी यू इंटर कालेज पुखरायां,चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा पुलिस फोर्स मौजूद रहा।