एसएससी क्लासेस में अग्निवीर परीक्षा में चयनित युवाओं का हुआ सम्मान
पुखरायां कस्बा टाकीज रोड स्थित एसएससी क्लासेस में शुक्रवार को अग्निवीर परीक्षा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर युवाओं को संबोधन भी किया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बा टाकीज रोड स्थित एसएससी क्लासेस में शुक्रवार को अग्निवीर परीक्षा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर युवाओं को संबोधन भी किया गया।
पुखरायां कस्बे के टाकीज गली स्थित एसएससी क्लासेस के संचालक जितेंद्र संखवार ने बताया कि एसएससी क्लासेस क्षेत्र के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है।शुक्रवार को संस्थान में अग्निवीर परीक्षा में चयनित हुए युवाओं का सम्मान किया गया।संचालक जितेंद्र संखवार ने फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा मुंह मीठा करा बधाई दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निरंतर परिश्रम और कड़ी मेहनत से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो,जागो और तब तक निरंतर चलते रहो जब तक तक सफलता प्राप्त नहीं कर लेते।उन्होंने परीक्षा में चयनित सभी युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।